सिसवा में ट्यूशन पढ़ाने आये अध्यापक की बाइक चोरी


दुर्गेश प्रजापति संवाददाता
सिसवा बाजार। कोठीभार क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय सिसवा कस्बे के अंतर्गत चित्रगुप्त नगर वार्ड में कोचिंग पढ़ाने के लिए आये हुए अध्यापक की बाइक दरवाजे से ही चोरी हो गई। पीड़ित अध्यापक ने घटना की जानकारी तत्काल कोठीभार थाने को दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से घटना को खंगाल कार्रवाई में जुटी हुई है। सरेआम हुई इस वारदात से मुहल्ले के लोग आश्चर्यचकित व भयभीत हैं। अध्यापक ने लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। कोठीभार पुलिस को दिए लिखित तहरीर में थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा शीतलापुर निवासी अनिल कुमार पांडेय ने कहा है कि वह प्रतिदिन की तरह शनिवार को भी देर शाम सिसवा कस्बे के स्टेट तिराहे के नजदीक वार्ड नंबर 24 चित्रगुप्त नगर,सम्राट नगर निवासी शंकर सिंह के घर बच्चियों को ट्यूशन पढ़ाने के लिए पहुंचे और अपनी बाइक उनके दरवाजे पर खड़ी कर लॉक करने के पश्चात अंदर चले गए। ट्यूशन पढ़ाने के बाद जब पुनः वापस बाहर निकला तो मौके से बाइक गायब थी। काफी खोजबीन करने के बाद जब कुछ पता नहीं चला तो थक हार कर इसकी सूचना कोठीभार थाने पर दिया।
कोठीभार चौकी प्रभारी उमाकांत सरोज ने बताया कि पीड़ित अध्यापक ने तहरीर दी हैं। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज देख कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है,जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।