जिलाधिकारी की अध्यक्षता में धान खरीद प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ संपन्न


प्रांजल केसरी
महराजगंज। खरीफ विपणन वर्ष 2024–25 हेतु धान खरीद के संदर्भ में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में धान खरीद प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी केंद्र प्रभारी शासन की नीतियों के अनुरूप पारदर्शी तरीके से धान खरीद सुनिश्चित करें। केंद्रों पर किसानों को कोई असुविधा न होने पाए और प्रभारी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि लघु व सीमांत किसानों को धान क्रय में प्राथमिकता मिले। उन्होंने प्रभारियों को टोकन समय पर जारी करने और उनसे संपर्क करते हुए धान क्रय का निर्देश दिया,ताकि केंद्र पर किसानों को अनावश्यक इंतजार न करना पड़े। उन्होंने पावर डस्टर सहित अन्य उपकरणों की मरम्मत 24 घंटे के भीतर सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओ को निर्देश दिया कि सभी तहसीलों के एसडीएम से समन्वय करते हुए किसानों का सत्यापन जल्द से जल्द पूर्ण करें। केंद्रों पर क्रय की रोजाना रिपोर्ट लेकर प्रस्तुत करें। साथ ही एक कंट्रोल रूम कलेक्ट्रेट में स्थापित करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि धान परिवहन ठेकेदार द्वारा धान प्रेषण हेतु लगाये गये वाहनों का जीपीएस के माध्यम से ट्रैकिंग कराएं।
जिलाधिकारी ने समितियों पर किसानों के लिए सभी आवश्यक इंतजाम और पत्रावलियों का उचित रख रखाव सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देशित किया। इससे पूर्व डिप्टी आरएमओ विवेक सिंह ने बताया कि इस वर्ष धान क्रय का लक्ष्य 02 लाख मीट्रिक टन है।
जिला कृषि अधिकारी महराजगंज द्वारा अवगत कराया गया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 हेतु धान उत्पादन 517.630 मी०टन,उत्पादकता 29:08 कु०/हे० एवं आच्छादन 1.77 लाख हे० है। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में सामान्य धान का समर्थन मूल्य रु० 2300/- निर्धारित किया गया है, जो कि गत वर्ष रू0 2,183/- के सापेक्ष रू0 117 अधिक है। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 हेतु जनपद में कुल 27,79,402 गाँठ नये जूट बोरे खरीद हेतु उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त धान बिक्री में पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु वर्तमान खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में मिल सम्बद्धीकरण एनआईसी द्वारा ई-उपार्जन पोर्टल पर स्वचालित व्यवस्था द्वारा किया जायेगा।
कार्यशाला में अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, एआर सहकारिता सुनील गुप्ता,एलडीएम बीएन मिश्रा समस्त क्षेत्रीय विपणन अधिकारी,समस्त सहायक विकास अधिकारी(सहकारिता) सहित बड़ी संख्या में केंद्र प्रभारी उपस्थित रहे।