पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल


उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में तथा नोडल अधिकारी साइबर क्राइम थाना/अपर पुलिस अधीक्षक आतिश सिंह के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे वांछित अभियुक्त साइबर फ्राड/फर्जी दस्तावेज बनाने वाले के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए क्षेत्राधिकारी फरेन्दा अनिरुद्ध कुमार व साइबर थाना निरीक्षक सजनू यादव के नेतृत्व में आज दिनांक 27/10/2024 को फर्जी आधार कार्ड,जन्म प्रमाण पत्र,निर्वाचन कार्ड बनाने/साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोह के वांछित अभियुक्त राहुल कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी सराय पिठा थाना हडिया जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया। अपराध कारित करने का तरीका-फर्जी वेबसाईट के माध्यम से फर्जी-फर्जी आधार कार्ड जन्म प्रमाण पत्र,निर्वाचन कार्ड,राहुल पुत्र अज्ञात निवासी भीटी थाना हंडिया जनपद प्रयागराज के आईडी के रबर का क्लोन तथा 18 कापी आयरिकस का फोटो लेकर बनाकर साइबर,ऑनलाइन फ्रॉड आदि मुoअoसंo- 14/2024 धारा 319(2),318(4),336(3),338,61(2),340(2) बीएनएस,66 (डी) आईटी एक्ट आधार अधिनियम 2016 की धारा-35 अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसमें वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।