सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
महराजगंज: जनपद के नौतनवा ब्लॉक परिसर में उस समय गहमा गहमी मच गयी। जब ब्लॉक प्रमुख और सोनौली के एक युवक के बीच जमकर गाली गलौज होना लगी। दोनों आपस में लड़ने लगे लेकिन मामला किसी तरह शांत हो गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नौतनवां ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया और नगर पंचायत सोनौली निवासी राणा सिंह के बीच किसी बात को लेकर जमकर आपस में तू-तू,मैं-मैं हो गई। राणा सिंह यहां ब्लॉक प्रमुख को किसी काम से ढ़ूंढ़ने आये थे।
देखते ही देखते मामला गाली तक पहुंच गया। वहां उपस्थित लोगों ने किसी तरह मामले को शांत कराया। फिर दोनों पक्ष के लोग क्षेत्राधिकारी के कार्यालय पहुंचे और वहां पर भी दोनों लोगों में हंगामा होने लगा।
इस मामले में नौतनवा के थानेदार धर्मेंद सिंह ने बताया कि किसी जांच को लेकर दोनों लोगों में नोंकझोंक हुई है। ब्लॉक प्रमुख के तरफ से तहरीर मिली है,मुकदमा दर्ज हो रहा है।