गैंगस्टर एक्ट का अंतर्जनपदीय आरोपी गिरफ़्तार

संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने व गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान वज्र के तहत व अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी निचलौल अनुज कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में थाना कोठीभार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 026/2025 धारा 3(1) यूपी गैगस्टर एक्ट से सम्बंधित नामजद अभियुक्त अरबाज शाह पुत्र मोहम्मद इरसाद उर्फ मंटू निवासी ग्राम जनियाजोत टोला त्रिलोकपुर थाना बासी जनपद सिद्धार्थनगर उम्र करीब 20 वर्ष की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा थाना निचलौल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। गठित टीम हे0का0 विवेक राव और का0 मनीष सिंह के अथक प्रयास के बाद मुखबीर की सूचना पर आज दिनांक 03.05.2025 समय 11.50 बजे अभियुक्त अरबाज शाह उपरोक्त को खम्हौरा नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है। आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्त अरबाज शाह उपरोक्त का चालान न्यायालय किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास में सिद्धार्थनगर और महराजगंज जिले में लगभग आधा दर्जन चोरी,यूपी गैगस्टर एक्ट जैसे मुकदमें प्रचलित है।