

सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
नौतनवा। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के द्वारा नेपाल राष्ट्र के सीमावर्ती थानो को तस्करी के रोकथाम का सख्त निर्देश दिया गया था जिसे अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नौतनवां जय प्रकाश त्रिपाठी के कुशल ‘दिशा निर्देशन तथा थाना प्रभारी नौतनवा के नेतृत्व में चौकी सम्पतिहा पुलिस के द्वारा दिनांक 28.10.2024 को समय 10.05 बजे घटना स्थल चन्डीथान मे बम्बू घाट के पास मुखबीर सूचना पर बरामद 150 शीशी अवैध नेपाली शराब व एक मोटरसाईकिल UP56X9373 तथा एक अभियुक्त विनोद पुत्र शिव बहादुर निवासी जमुहानी थाना परसामलिक जनपद महराजगंज बरामद कर थाना स्थानीय पर अन्तर्गत धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम मे अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।