आनन्दनगर - फरेंदामहराजगंज

दस गत्ता टूथपेस्ट व शैम्पू के साथ एक महिला गिरफ़्तार

Spread the love




उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के द्वारा वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी फरेन्दा अनिरूद्ध कुमार के कुशल दिशा निर्देशन में व थानाध्यक्ष फरेंदा प्रशान्त कुमार पाठक के अगुवाई मे थाना फरेन्दा पुलिस टीम उ0नि0 मधुकर सिंह मय हमराही कर्मचारीगण के द्वारा निल / 2025 धारा 111 कस्टम अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्ता कमरजहां पत्नी वकील निवासी कोल्हुई बाजार थाना कोल्हुई जनपद को 3 गत्ता प्रति गत्ता 5 पैकेट व प्रति पैकेट 6 पीस के साथ कुल 90 पीस डव शैम्पू एवं 7 गत्ता प्रति गत्ता 6 पैकेट प्रति पैकेट 6 पीस के साथ कुल 252 पीस टूथपेस्ट कुल 10 गत्ता शैम्पू व टूथपेस्ट के साथ बरामद कर आज दिनांक 04.04.2025 को समय करीब 14.10 बजे दक्षिणी बाईपास थाना फरेन्दा के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!