सिद्धार्थनगर
त्योहारों के दृष्टिगत चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद हैं सिद्धार्थनगर पुलिस


राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर। त्योहारों के दृष्टिगत सिद्धार्थ नगर की पुलिस चप्पे चप्पे पर तैनात हैं,धनतेरश के अवसर पर बाजारो में मिठाईयो,कपड़े,वाहन,सोना-चांदी,मूर्तियों,बर्तनो की दुकाने खूब सजी है बाजार में पूरी तरह से भीड़ खरीदारी करने में लगी है वही सिद्धार्थ नगर की पुलिस जनता और दुकानदारो की सुरक्षा मे लगी जगह जगह पुलिस की टीम तैनात है भीड़भाड़ वाले स्थानो पर चौराहो पर पुलिस पूरी तरह से सुरक्षा में लगी हुई है।