त्योहारों के दृष्टिगत महराजगंज पुलिस सेवा में तत्पर- पुलिस अधीक्षक


संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज। आगामी त्योहारों धनतेरस,दिवाली,छठ पर्व के दृष्टिगत जनपद पुलिस द्वारा बाजारों कस्बे,भीड़भाड़ क्षेत्रों सर्राफा की दुकानों इत्यादि जगहों पर लगातार भ्रमणशील रहकर व सीसीटीवी कैमरों/ड्रोन कैमरों के माध्यम से सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। बस स्टैंड रेलवे स्टेशन पर भी लोकल इंटेलीजेंस यूनिट व स्थानीय पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है। संदिग्ध थाना क्षेत्रों में थाना स्थानीय पर पीस कमेटी की मीटिंग कर दोनों संप्रदाय के लोगों के साथ मीटिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश पारित किए गए है। सोशल मीडिया पर लगातार सतर्क दृष्टि रखी जा रही है तथा आपत्ति जनक पोस्ट करने वाले पर आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है तथा भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों पर एसएसबी के डॉग स्क्वॉड के माध्यम से भी लगातार चेकिंग की जा रही है। जिसके संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा जानकारी दी गई।