बृजमनगंज - धानीमहराजगंज

खाताधारकों मे दिखा आक्रोश जिलाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

Spread the love


उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
महराजगंज। जनपद स्थित बृजमनगंज कस्बे के डाक घर की स्थिति बद से भी बदतर हो गई हैं।पिछले सात महीने से यहां का इंटरनेट राउटर खराब चल रहा है जिसके कारण खाताधारकों का लेनदेन कार्य बाधित हो गया है जिसके कारण खाताधारकों को जमा व निकासी मे काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है।इस समस्या के बारे मे महराजगंज से लेकर दिल्ली तक के डाक विभाग अधिकारियों को पता है फिर भी इस समस्या का समाधान कोई भी अधिकारी नहीं करा पा रहा है।स्थानीय पत्रकारों ने अपनी कलम से कई बार लिखा परन्तु अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ।ट्विटर के माध्यम से खाताधारकों ने केंद्रीय वित्त मंत्री सहित डाक विभाग दिल्ली तक अवगत कराया।परन्तु कोई जवाब नहीं मिला।ऐसा लगता है कि डाक विभाग के कर्मचारियों को खाताधारकों से कोई मतलब ही नहीं है उनकी जेब में सरकारी वेतन मिल ही रहा है।लोगों का कहना है कि अगर ऐसा ही हाल रहा तो लोग डाकघर मे अपना पैसा ही नहीं जमा करेंगे न ही नया खाता खुलवायेगे।आज डाक घर बृजमनगंज मे राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार चौरसिया के  पहुंचने पर उनका स्वागत डाक एजेंट पंकज श्रीवास्तव, गौरव जायसवाल,राधा कृष्ण वर्मा, सुनीता जायसवाल ने माल्यार्पण कर किया।जानकारी मिलते ही स्थानीय खाताधारकों ने डाकघर पहुंच कर डाक विभाग की उदासीनता से अवगत कराते हुए जल्द से जल्द राउटर को ठीक कराने के बारे में अवगत कराया।खाताधारकों मे काफी आक्रोश व्याप्त था। डाकघर एजेंट ईकाई बृजमनगंज ने राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ जिलाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन।जिला अध्यक्ष ने खाताधार को एवं एजेंट की समस्याओं को सुनकर उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि आप आपकी जन समस्या को हम अपने संघ के माध्यम से डाक विभाग के अधिकारियों को अवगत कराते हुए जल्द से जल्द निस्तारण करने का प्रयास करेंगे।इस दौरान टेक चंद्र शर्मा एसपीएम,आशीष कसेरा(संगठन मंत्री),राजेश मोहन श्रीवास्तव(मीडिया प्रभारी),प्रमोद जायसवाल,सोमनाथ गुप्ता(महामंत्री),लक्ष्मी कांत पाण्डेय,संजय श्रीवास्तव,जगदम्बा जायसवाल,मारकण्डेय कसौधन,दिनेश जायसवाल,सुनील जायसवाल, बद्रीनारायण,शिवप्रसाद जायसवाल,रामकुमार कसौधन,शंकर दयाल, शिवम कसौधन,मारुति नंदन,छेदीलाल,जगदीश प्रसाद सहित अनेक खाताधारक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!