
*ग्रामीण न्यूज इण्डिया के तत्वाधान में ब्लाक स्तरीय जीके प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, जीते पुरस्कार*

स्टेट ब्यूरो मुन्ना अंसारी
महराजगंज। जिले के उपनगर कोल्हुई क्षेत्र के चंदनपुर में स्थिति एम0 आई0 पब्लिक स्कूल में ग्रामीण न्यूज इण्डिया द्वारा ब्लॉक स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसके मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख उदय राज यादव एवम् वशिष्ठ अतिथि SSB कमांडेंड गुलाब यादव एवम् मदर मरियम ग्लोबल स्कूल के प्रबंधक इंजिनियर समीर अधमी रहे। सभी अतिथि को संपादक विनोद कुमार मौर्या ने बैच लगाकर सम्मानित किया।
इस प्रतियोगिता में ब्लाक के कई विद्यालय के बच्चों बच्चियों ने प्रतिभाग किया। प्रथम पुरस्कार ओबैदुल्लाह ख़ां को तीन हजार रुपए,फैंसी फ्लावर पॉट और सेटिफिकेट द्वितीय पुरस्कार अनुराधा को सीलिंग फैन एवम् सेटिफिकेट,तृतीय पुरस्कार निगर फातिमा को स्मार्ट वॉच,सेटिफिकेट
के रूप में स्कूल बैग दिए गए। मदर मरियम ग्लोबल स्कूल के प्रबंधक ई0 समीर अधमी ने कहा कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता से बच्चों में छिपी प्रतिभा निखरकर सामने आती है। इस तरह की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन बहुत ही जरूरी है, जिससे बच्चों का मनोबल बढ़ता है।
इस दौरान डाक्टर धर्मेंद्र शाही ने कहा की स्कूल के बच्चे ही देश का भविष्य होते हैं, क्योंकि वे ही आगे चलकर देश की उन्नति और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उनकी शिक्षा और विकास ही देश के भविष्य को आकार देते हैं। और संबोधित करते हुआ लोगों को अवगत करते जिले में कोल्हुई,बृजमनगंज, नौतनवा, कलेक्टर,जज, डाक्टर, सहित विभिन्न विभागों में बड़े बड़े पद जितने लोगों ने पाया पूरे विस्तार से जानकारी दी क्षेत्रीय कॉलेजों में पढ़ाई करके राजस्थान जिले के कोटा की पढ़ाई की बराबरी की बात कही।
इस दौरान एम0 आई0 स्कूल के प्रबंधक डाक्टर नूरुद्दीन खा,प्रिंसिपल शहनाज खा, क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय के अध्यापक, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख बैतुल्लाह उर्फ चुन्ना खा,श्रेत्र पंचायत सदस्य राममिलन जायसवाल, नीरज वरुण व मीडिया के लोग काफी संख्या में मौजूद रहे।
इसी दौरान कार्यक्रम के संचालक एवम् ग्रामीण न्यूज इण्डिया के संपादक ने सभी मुख्य अतिथि, एवम् अभिभावक का हार्दिक अभिनन्द करते हुए कुशल पूर्वक कार्यक्रम को खत्म किया।