एसडीआरएफ/एनडीआरएफ टीम बाढ़ जैसी आपदा हालात से निपटने के लिए त्रिमुहानी घाट पर की मॉक ड्रिल
पांच डूबते लोगों को त्वरित एसडीआरएफ/एनडीआरएफ टीम ने बचाया

ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज: गुरुवार को तहसील सदर क्षेत्र के ग्राम चेहरी (त्रिमुहानी घाट) में बाढ़ मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान बाढ़ जैसी आपदा के हालातों से निपटने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन का सफल अभ्यास किया गया। मॉक ड्रिल की सबसे महत्वपूर्ण स्थिति उस वक्त बनी जब नदी में अचानक पांच लोग डूबते दिखे। सूचना मिलते ही इन्सीडेंट कमांड पोस्ट ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीआरएफ/एनडीआरएफ टीम को मौके पर रवाना किया। पूरी सतर्कता और तत्परता के साथ टीम ने पांचों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल कर प्राथमिक उपचार के लिए मेडिकल टीम को सौंपा। उपचार के बाद सभी को राहत शिविर में शिफ्ट किया गया। इसके अलावा ड्रिल में यह भी अभ्यास किया गया कि बाढ़ के दौरान लापता या घायल लोगों की खोजबीन कैसे की जाए। एसडीआरएफ/एनडीआरएफ टीम ने खोजबीन कर एक लापता व्यक्ति को भी सुरक्षित बचाया। तीसरी स्थिति में बाढ़ या तटबंध टूटने की अफवाहों से लोगों को जागरूक किया गया। इन्सीडेंट कमांडर ने सभी को चेताया कि किसी भी फेक न्यूज पर बिना पुष्टि के भरोसा न करें,अन्यथा स्थिति बिगड़ सकती है। इस मॉक एक्सरसाइज में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) नवनीत गोयल,उप जिलाधिकारी सदर रमेश कुमार,तहसीलदार पंकज कुमार शाही,आपदा विशेषज्ञ चंदन द्विवेदी,पुलिस,स्वास्थ्य,सिंचाई,शिक्षा व राजस्व विभाग की टीमों ने सक्रिय भागीदारी की। यह मॉक ड्रिल आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने और समन्वय को मजबूत करने की दिशा में एक अहम प्रयास साबित हुआ।