सिसवा के बाजारों में उमड़ी भीड़,बर्तनों के साथ सोना-चांदी की खूब हो रही खरीदारी


संवाददाता दुर्गेश प्रजापति
सिसवा बाजार! कोठीभार क्षेत्र अंतर्गत सिसवा के इस बार धनतेरस के बाजारों में धन और रश (भीड़) दोनों देखने को मिल रहा है। धनतेरस पर आभूषणों के साथ-साथ नए बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है। इसी के चलते बाजारों में खूब रौनक है।और धनतेरस के दो दिन बाद दीपावली का पर्व है। त्योहार के सीजन पर सिसवा के बाजारों में खरीदारी के लिए खास भीड़ उमड़ रही है।

धनतेरस के मौके पर कटहरी चौराहा व हेवती में भी खूब रौनक लगी और धनतेरस पर लोग सोने,चांदी की जमकर खरीदारी करते हैं। ज्वेलरी की दुकानों पर भगवान लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों की मांग काफी ज्यादा है। इसके अलावा लोग सोने चांदी के सिक्कों की काफी ज्यादा खरीदारी करते हैं। सिक्कों और सोने के सिक्कों की ज्यादा प्री-बुकिंग है। दुकानदारों के अनुसार यह मूर्तियां शत-प्रतिशत शुद्ध सोने चांदी से बनाई गई हैं। बाजार में चांदी की मूर्तियां एक हजार रुपये से शुरु है। चांदी के सिक्के पांच सौ रुपये से शुरू हैं। और दुकान के बाहर टेंट लगाकर सजाए सामान को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी। व्यापारियों का कहना है कि धनतेरस पर आज देर रात तक बाजार खुला रहेगा। उधर पुलिस भी अलर्ट है। किसी भी तरह की घटनाओं से निपटने के लिए कोठीभार के पुलिस प्रशासन मौजूद हैं और दुकानदारों ने खरीदारी करने पर अलग-अलग गिफ्ट की स्कीम निकाली हैं। इसके अलावा कई दुकानों पर आकर्षण ऑफर के साथ कुछ सामान मिल रहा है