धनतेरस की धूम में महराजगंज में 60 करोड़ का हुआ कारोबार,चारों तरफ दिखी भीड़


ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज। धनतेरस पर्व मंगलवार को धूम धाम से मनाया गया। इसके चलते शहर का बाजार दुल्हन की तरह सजाया गया। त्योहार की पूर्व संध्या पर बाजार रोशनी से जगमग रहा। सोने-चांदी,बर्तन,इलेक्ट्रानिक आदि के दुकान ग्राहकों से भरी रही। ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया गया। भीड़ से बचने के लिए कुछ लोग एक दिन पहले ही सामानों की बुकिंग कराते दिखे। त्योहार को लेकर व्यापारी वर्ग भी उत्साहित दिखा। अनुमान है कि इस बार 60 करोड़ कारोबार हुआ। मंगलवार सुबह से ही बाजार में ग्राहकों का सैलाब उमड़ा रहा। बर्तनों,इलेक्ट्रॉनिक आइटम,वाहनों की एजेंसियों पर ग्राहकों की भारी भीड़ लगी रही। उपभोक्ताओं ने बाजार में जमकर खरीदारी की। बर्तनों से लेकर सजावट का सामान,झालर आदि की भी खूब बिक्री हुई। ग्राहकों कमी से गुजर रहा सर्राफा बाजार भी ग्राहकों से गुलजार रहा। सोने-चांदी के आभूषणों के अलावा चांदी के सिक्कों की बंपर सेलिंग हुई। ग्राहक खरीदारी करने के लिए अपने परिवारों सहित बाजार में आए। एलईडी,मोबाइल और वॉशिंग मशीन की भी बंपर सेल हुई। बाइक शोरूम मालिक राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि धनतेरस का दिन व्यापारियों के लिए शुभ रहा। जिले में करीब 10 करोड़ का कारोबार हुआ होगा। स्वर्ण व्यवसायी अनिरुद्ध वर्मा ने बताया कि सर्राफा
बाजार में सोने-चांदी के सिक्कों को खरीदने के लिए भीड़ लगी रही। अनुमान के अनुसार जिले में 15 करोड़ से ऊपर का कारोबार हुआ।