टेक-व्यापार जगत
शेयर बाजार शुरुआती गिरावट के बाद संभला; सेंसेक्स 363 अंक चढ़ा,निफ्टी 24450 के पार पहुंचा


प्रांजल केसरी
नई दिल्ली। शुरुआती गिरावट के बावजूद घरेलू शेयर बाजार कें बेंचमार्क सूचकांक मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए। 30 शेयरों का बेंचमार्क सूचकांक 363.99 (0.45%) अंक चढ़कर 80,369.03 पर पहुंच गया। दूसरी ओर,50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 127.70 (0.52%) अंक मजबूत होकर 24,466.85 पर पहुंच गया। बैंकिंग शेयरों में अंतिम सत्र के दौरान हुई खरीदारी और वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के चलते मंगलवार को शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए।