बाबा साहेब पर गृह मंत्री की अपमानजनक टिप्पणी को देश नहीं भूलेगा,न देश का युवा बर्दाश्त करेगा–आसिफ सैफी


मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
गाजियाबाद। देश के गृहमंत्री अमित शाह का बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर के विषय ग़लत टिप्पणी करने को लेकर आज युथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आसिफ सैफी के नेतृत्व सैकड़ों युवा कार्यकर्ताओं ने अमित शाह के खिलाफ जीटी रोड पुराने बस अड्डे पर नारेबाजी की, विरोध प्रदर्शन किया और अमित शाह का पुतला जलाने की कोशिश की। पुलिस प्रशासन ने कड़े संघर्ष के बाद जिलाध्यक्ष आसिफ सैफी से गृहमंत्री अमित शाह का पुतला छीन लिया।

युथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आसिफ सैफी ने गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध करते हुए कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने हमें हमारा संविधान दिया,हर नागरिक को अधिकार दिया। भाजपा ने जिस तरह उनका अपमान किया,उससे पूरे देश की जनता आहत है।
बाबा साहेब का इस तरह से अपमान देश नहीं सहेगा। बाबासाहेब अंबेडकर का नाम लेने से देश के नागरिकों को अधिकार मिलते हैं। अंबेडकर का नाम करोड़ों दलितों-वंचितों के आत्म सम्मान का प्रतीक है। आसिफ सैफी ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर के नाम से उसी को दिक्कत हो सकती है जिसे संविधान से,बराबरी से,भागीदारी से दिक्कत है। युथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की।
यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन में वरिष्ठ नेता उमेश शर्मा,अल्पसंख्यक कांग्रेस जिलाध्यक्ष सलीम अहमद (सैफी) राजीव गांधी विचार मंच प्रदेश महासचिव डॉ बाबूराम आर्य,यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष उज्जवल गर्ग,अरुण शर्मा,अर्स सैफी,नीरज,कृष्ण,बादल,मोईन,शाहरुख,सादाब,नदीम, हिमांशु,राजेश,सचिन,नीतिन,जुनेद,मोनू,सोहेल,आबिद, शोएब,सुनील,प्रियांशु,कृष्ण राजपूत,संजय,सोनू् आदि मौजूद रहे।