एसडीएम ने बृजमनगंज ब्लॉक क्षेत्र के बांधों का किया निरीक्षण

उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
महराजगंज: जनपद के बृजमनगंज ब्लॉक में स्थित घोंघी नदी के पास बने राजपुर-दौलतपुर जर्जर व आधे अधूरे बंधा शुक्रवार को फरेंदा एसडीएम प्रतीक्षा त्रिपाठी व तहसीलदार अंकित अग्रवाल ने निरीक्षण किया और सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया।
बताते चले कि पिछले एक दशक से बारिश के मौसम में घोंघी नदी जमकर तबाही मचाती है। हजारों एकड़ फसल नष्ट हो जाती है तथा दर्जनों गांव बाढ़ से प्रभावित होते है। बाढ़ के समय विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचते है तथा बंधे के मरम्मत की बात तो करते है। लेकिन बाढ़ समाप्त होने के बाद फिर सब कुछ भूल जाते है।
घोंघी नदी पर बने आधे अधूरे निर्माण व बंधे के बने बड़े-बड़े होल तथा कट्स है। इस जर्जर बंधे के कारण ग्राम पंचायतसौरहा,हाताबेला हरैया,मटिहनवां,हरैया मोल्हुई दौलतपुर,पिपरहना,पिपरी समेत दर्जनों गांव बाढ़ की विभिषिका झेलते है।मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी मिलते ही फरेंदा उपजिलाधिकारी प्रतीक्षा त्रिपाठी ने राजपुर -दौलतपुर मार्ग पर बने बंदे का निरीक्षण करते हुए खंड विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि बंदे में जहां भी हॉल दिखाई दे रहे हैं उसे तत्काल बारिश से पहले मिटटी डलवा कर बंद कराया जाए तथा सिंचाई विभाग विभाग को रेगुलेटर ठीक करने को कहा। इस दौरान तहसीलदार अंकित अग्रवाल,खंड विकास अधिकारी सच्चिदानंद शुक्ला,एडीओ पंचायत गुलाब पाठक,चौराहा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिलीप गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।