
मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
महराजगंज। जनपद के निचलौल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा शितलापुर खेसरहा में स्थित लगभग 45 वर्षों से चल रहे मदरसे पर प्रशासन ने चलवाया बुल्डोजर मुस्लिम समुदाय पर लगा गहरा चोट।
मिली जानकारी के अनुसार मदरसा प्रबंधक और मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि मदरसा अरविया अहले सुन्नत फैजुल उलूम लगभग 45 वर्षों से चल रहा था इस मदरसे में काफी तादाद में मुस्लिम समुदाय के बच्चे और बच्चियों इल्म हासिल करते थे।उक्त छात्र छात्राओं को तालिम(शिक्षा) देने के लिए गांव के ही बच्चों के अभिभावक चंदे के रुप में 100 रुपये या 50 रुपये माह देते थे जिससे मौलवी (शिक्षक) को तनख्वाह दिया जाता था कुछ लोगो ने बताया कि बच्चों को शिक्षा दिलाने हेतु अब कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बताया कि हम सभी ग्रामवासी हुकूमत के कानून का हम तहे दिल से पालन करते हैं। तो वहीं बन्जर जमीन पर स्थित मदरसा को प्रशासन द्वारा जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया।तहसील प्रशासन ने बताया की बन्जर जमीन पर मदरसा अवैध रुप से बनाई गयी है।उक्त मदरसे को प्रशासन ने दिनांक 08/05/2025 दिन गुरुवार को सख्ती के साथ जेसीबी से हटवा दिया गया। बन्जर जमीन पर स्थित मदरसे को तहसील प्रशासन द्वारा शांति पूर्वक जेसीबी से हटवाया।
इस दौरान तहसील प्रशासन पुलिस एसएसबी लेखपाल आदि मौजूद रहे