चन्दौली

इंडियन रोटी बैंक मुग़लसराय चन्दौली टीम ने गरीब एवं फुटपाथ पर रहने वाले बच्चों एवं परिवार के साथ बांटी खुशियाँ

Spread the love

ब्यूरो चीफ शोएब
चंदौली: जिले में दीपावली के शुभ अवसर पर इंडियन रोटी बैंक मुग़लसराय चन्दौली टीम के जिला कोर्डिनेटर शोएब खान एवं उनके टीम के सदस्यों के द्वारा गरीबो एवं बेसहारा बच्चों एवं परिवार के साथ कुछ अनमोल पल बिताकर त्यौहार की खुशियों को और बढ़ाया गया। इंडियन रोटी बैंक की टीम दलित एवं सड़क के किनारे झोपडी मे रहने वाले  के पास पहुंच कर उनके परिवार के बच्चों को मिठाई,फल और अन्य उपहार भेंट किए, साथ ही“हैप्पी दिवाली बच्चो”कहते हुए उनका उत्साहपूर्वक स्वागत किया। इस दौरान टीम के सदस्यों ने  कहा“आप हमारे समाज का हिस्सा हैं,आपके हर सुख-दुख में हम आपके साथ हैं। टीम ने बच्चों में आत्मविश्वास बढाने के साथ,समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा बनने व उनके भविष्य के प्रति प्रेरित किया गया। इसके बाद दीपावली के पर्व पर बच्चों के साथ मिलकर खुशी का इजहार किया। जनपदवासियों की सुख-समृद्धि की कामना करते हुए उत्सव को मनाया। टीम ने बच्चों को मिठाई और मोमबत्ती,फुलझड़ी भेंट कर उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेरने के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बच्चों ने इस खास मौके पर दिवाली का इंडिया रोटी बैंक मुग़लसराय चन्दौली टीम के साथ मिलकर मनाया। इस पहल ने बच्चों में अपनापन और आत्मीयता की भावना को मजबूत किया।इस दौरान टीम के सदस्यों ने जिला कोर्डिनेटर शोएब खान,सोशल मीडिया प्रभारी मोहसिन आज़म,वरिष्ठ सदस्य प्रदीप कुमार सर,सक्रिय सदस्य मे आशुतोष (आसु),आशिफ,आरज़ू आदि लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!