Breaking NewsCrime Newsउत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

दरिंदगी: वहशी चौकीदार ने छः वर्षीय की बच्ची को मौत के घाट उतारा

Spread the love

संपादक नागेश्वर चौधरी
आगरा। यूपी के आगरा में वहशी चौकीदार राजवीर 6 वर्षीय की मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाना चाहता था,लेकिन जब बच्ची ने इसका विरोध किया तो उसने बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। वहशी दरिंदे ने पहले उसे पानी में डूबो कर मार डाला। मगर इससे भी जब उसे संतुष्टि नहीं मिली तो उसके सिर पर नुकीले पत्थर से वार किए। इसके बाद उसे कूड़े के ढेर में फेंक कर भाग गया। एत्मादपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक गांव में छह साल की बच्ची अपने घर के पास से गायब हो गई। जब उसका ट्यूशन का समय हो गया तो वह नहीं मिली। तो उसकी तलाश की गई,लेकिन वह नहीं मिली। कुछ देर बाद घर से 100 मीटर की दूरी पर एक कूड़े के ढेर से उसकी लाश मिली। परिजनों ने बच्ची का शव देखा तो चीख पुकार मच गई।
आरोपी राजवीर (45) ने पुलिस को बताया कि उसने बदनीयती से बच्ची को पकड़ा था। जब लडक़ी ने शोर मचाकर लोगों के नाम पुकारे तो उसने उसे पानी में डूबो दिया। इसके बाद नुकीले पत्थर से उसके सिर पर वार किए। राजवीर एत्मादपुर के नगला कसिया का रहने वाला था। राजवीर ने बच्ची की हत्या करके उसे खाली प्लाट में फेंक दिया। गांव की रहने वाली महिला जब अपने घर का कूड़ा फेंकने गई। तो उसने बच्ची का शव देखकर शोर मचाया।
स्निफर डॉग ने पकड़ा हत्यारा…
आरोपी राजवीर एत्मादपुर के नगला केसिया का रहने वाला है। वह दो साल से गांव में पशुओं रखवाली का काम करता है। पुलिस जब गांव में पहुंची तो चौकीदार राजवीर गायब था। डीसीपी सिटी ने उसे बुलवाया था। राजवीर जिस कमरे में रहता था। घटना के बाद उसमें पुताई की थी। राजवीर के आते ही डॉग स्निफर ने उसके पकड़ लिया। उसके खाली प्लाट तक ले गया। इसके बाद उसके कमरे में ले गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!