बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारपीट कर मोबाइल व बीस हजार छीना,पुलिस ने घेराबंदी कर दो बदमाशो को दबोचा


इंद्रेश कुमार पटेल संवाददाता
महराजगंज: पनियरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुजुरी भौराबारी मार्ग पर अमहवा पुल के पास शुक्रवार की रात बाइक सवार युवकों से एक दूसरी बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने मारपीट कर मोबाइल फोन व बीस हजार रुपए नकद छीनकर फरार हो गये। उसके बाद बदमाश लक्ष्मीपुर गांव के पास बंधे के किनारे स्थित जंगल में छिप गये। सूचना पर तत्काल हरकत में आई पनियरा पुलिस ने चारों तरफ से उन्हें घेर लिया और एक बदमाश को पकड़ लिया। जबकि अन्य बदमाशों को पकड़ने के लिए पूरी रात घेराबंदी जारी रही और सुबह होते होते दूसरा बदमाश भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया लेकिन तीसरा बदमाश वहां से फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि संतकबीरनगर नगर जनपद के मेंहदावल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत साढ़ेकला निवासी सुभाष पुत्र बुद्धिराम सिंह अपने ममेरे भाई कौशलेंद्र सिंह के साथ शुक्रवार की रात अपनी कम्बाइन मशीन लेकर बाइक से बोदरवार रिश्तेदारी में जा रहे थे। दोनों युवक बाइक से थे और कम्बाइन मशीन पीछे चल रही थी। अभी वे लोग गोरखपुर जनपद के कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के मोदीगंज के पास पहुंचे ही थे कि सड़क के किनारे एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने गाड़ी पेट्रोल खत्म होने की आवाज कर उन्हें रोकना चाहा लेकिन वह लोग रूके नहीं। वे लोग पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर के अमहवा पुल के पास पहुंचे ही थे कि बाइक पर सवार तीनों बदमाशों ने उनको आगे से घेर कर उनकी गाड़ी को रोक लिया। बाइक पर पीछे बैठ युवक से मोबाइल छीन लिया और हाथापाई में दूसरे युवक का मोबाइल अंधेरे में गिर गया। फिर उसकी जेब में रखा बीस हजार रुपए छीन कर बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना के बाद तुरंत युवकों ने अपना नीचे गिरा हुआ मोबाइल खोजा और तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की धर पकड़ के लिए अपना जाल बिछाना शुरू किया तो बदमाशों के उक्त स्थान पर छिपे होने की बात सामने आई। घेराबंदी कर रात में एक बदमाश को तथा सुबह दूसरे को पकड़ लिया गया। जबकि तीसरा बदमाश फरार हो गया। सुभाष ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ घटना की तहरीर दी है। मौके पर पुलिस अधीक्षक ने भी पहुंच कर जांच पड़ताल की। इस संबंध में पूछे जाने पर पनियरा प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल व पूछताछ की जा रही है।