कलाकारों की आर्थिक समस्याओं पर सरकार ध्यान देगी ? – एड.संतोष शिंदे


प्रांजल केसरी
पुणे। मुक्त पत्रकार एड.संतोष शिंदे पुणे के हडपसर कलाकार मंच ने दिवाली के अवसर पर 30 अक्टूबर, 2024 को हडपसर में एक शानदार दिवाली संध्या कार्यक्रम का आयोजन कर के जरूरतमंद कलाकारों को दिवाली साहित्य किट वितरीत किये !
इस अवसर पर गणेश रणदिवे,लाहू पाटिल,रउफ शेख,सागर कांबले,मनोज चन्ना और अन्य कलाकारों ने अपनी विभिन्न कलाओं को प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि अखिल भारतीय मराठी चित्रपट महा मंडल के अध्यक्ष मेघराज राज भोसले थे,साथ में अन्य अतिथिगण नाट्य परिषद के संचालक अभिनेता दिलीप गुजर,पार्षद आबा तुपे, डायरेक्टर एवं डॉक्टर दत्ता दलवी,अभिनेता प्रशांत बोगम,डॉ.शांतनु जगदाळे,बंडूशेठ तुपे,महेश ससाणे,अभिनेता जयराम रंधवे,आदी मान्यवर उपस्थित थे! मान्यवरो हाथो से दिवाली सामग्री कीट कलाकारों को दिये गये !

इसी तरह,पुणे बाल गंधर्व परिवार,महाराष्ट्र राज्य और पुणे महानगर पालिका ने एमआरबी फाउंडेशन,समुद्रकर्ष एंडेवर्स प्राइवेट लिमिटेड,दिवा फाउंडेशन और बडेकर डेवलपर की मदद से थिएटर, कला और सिनेमा के जरूरतमंद कलाकारों को दिवाली किट का वितरण किया। बिग बॉस मराठी के विजेता सूरज चव्हाण भी इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि रूप मे मौजूद थे। महापालिका उपयुक्त नितिन उदास,संदीप खर्डेकर,डी.वाई.एस.पी.मोहित साहेब जो हाल ही में सेवानिवृत्त हुए हैं,वृद्ध कलावंत मानधन समिति के अध्यक्ष सुरेश धोत्रे और अन्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर मेघराज राज भोसले ने कलाकारों की वित्तीय समस्याओं को हल करने के लिए महिलाओं और पुरुषों के कलाकार स्वयं सहायता समूहों के गठन और निर्माण की घोषणा की। उपयुक्त उदास ने स्वयं सहायता समूहों के बारे में जानकारी दी और देश के हित की प्रतिज्ञा दि,नागरिकों की क्या जिम्मेदारी है। इस बार सरकार को तुरंत ठोस कदम उठाने चाहिए ताकि कलाकारों को उनकी ज्यादा उम्र में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं ! क्योंकि एक दिन के आमदार या खासदार को भी वेतन और पेंशन मिलती है,तो कलाकार भी क्यू वंचित रहे ! कलाकार तो टेन्शन में आये सारे लोगों की स्ट्राँग दवा होती हैं ऐसा मोहित ने कहा। इस बार अभिनेत्री जयमाला इनामदार,ज्योति चांदेकर,माया धर्माधिकारी और अन्य भी कलाकार उपस्थित थे। कार्यक्रम का सूत्र संचालन वर्षा पाटिल,शोभा कुलकर्णी,पराग चौधरी ने किया।