मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला को डंपर ने कुचला,मौत,घंटों तक हाइवे जाम

उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
गोरखपुर। जनपद के कैंपियरगंज क्षेत्र में शुक्रवार सुबह गोरखपुर-सोनौली राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। ठाकुरनगर के टोला मोहलीपुरवा निवासी नीमा देवी (उम्र लगभग 50 वर्ष) रोज की तरह सुबह टहलने निकली थीं। घर लौटते समय मरचाहे बाबा कुटी के पास निर्माण कार्य में लगे एक डंपर ने उन्हें कुचल दिया।
घटना के तुरंत बाद ग्रामीण और परिजन नीमा देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी लेकर पहुंचे,लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस खबर के फैलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने गोरखपुर-सोनौली राजमार्ग को जाम कर दिया।
लगभग दो घंटे तक आवागमन पूरी तरह से ठप रहा। जाम की वजह से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। मौके पर पहुंची कैंपियरगंज पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को समझाकर जाम समाप्त करवाया। ग्रामीणों ने डंपर चालक और निर्माण कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।