टेक-व्यापार जगत
फेसबुक आनलाइन सर्विसेज का मुनाफा 43 प्रतिशत बढ़ा


प्रांजल केसरी
मुंबई। इंटरनेट मीडिया कंपनी मेटा की विज्ञापन इकाई फेसबुक इंडिया आनलाइन सर्विसेज का मुनाफा पिछले वित्त वर्ष (2023-24) में 43 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 504.90 करोड़ रुपये रहा है। फेसबुक इंडिया आनलाइन सर्विसेज भारत में ग्राहकों को विज्ञापन बेचने और मेटा प्लेटफार्म्स इंक को आइटी-इनेबल्ड सहायता सेवाएं प्रदान करने के कारोबार में है।