चन्दौली

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती में स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

Spread the love

ब्यूरो चीफ शोएब
चंदौली: जिले में मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती में स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में शाम को लगभग सात बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। घटना के बाद एटीएम से धुआं उठता देख आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद भवन स्वामी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इसकी सूचना बैंक के शाखा प्रबंधक और बिजली विभाग को दी,जिसके बाद एहतियातन बिजली आपूर्ति बंद करा दी गई। सूचना मिलने पर मुगलसराय कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जल्द ही फायर ब्रिगेड भी घटनास्थल पर आ गई और स्थिति को नियंत्रित किया गया। एटीएम से उठते धुएं को देख पहले बड़ा हादसा होने का अंदेशा था,लेकिन समय पर कार्रवाई के कारण कोई बड़ी क्षति नहीं हुई।बताते चलें कि बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक रंजन कुमार रजक ने घटनास्थल पर पहुंचकर बैंक शाखा और एटीएम का फायरकर्मियों के साथ निरीक्षण किया। शाखा परिसर में सब कुछ सुरक्षित पाया गया, केवल एटीएम में शॉर्ट सर्किट की वजह से चिंगारी निकली थी। प्रबंधक ने बताया कि वोल्टेज की समस्या कई दिनों से बनी हुई थी,जिसके कारण शॉर्ट सर्किट होने की संभावना जताई जा रही है। इसके बारे में बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचित किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!