कायस्थ समुदाय के लोगों ने बड़े धूमधाम से मनाया भगवान चित्र गुप्त की जयंती


राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर। आज दिनांक 03-11 2024 को सिद्धार्थ नगर चित्रगुप्त मंदिर में सृष्टि के प्रथम न्यायाधीश न्याय के देवता श्री चित्र गुप्त भगवान की पूजा,कायस्थ परिवार के लोगों ने दीपावली के बाद की चित्रगुप्त भगवान की पूजा अर्चना करने बाद कायस्थ परिवार आज से कलम (लेखन) कार्य प्रारम्भ किया। मन्दिर में कायस्थ परिवार के अधिकांश लोग उपस्थत रहे।

जिसमे देवानन्द,आनन्द कुमार श्रीवास्तव,प्रमोद श्रीवास्तव कलम के सिपाही संतोश श्रीवास्तव,योगेश श्रीवास्तव दिलीप श्रीवास्तव और एसएससी कोचिंग सेन्टर के संचालक सुनील श्रीवास्तव आदि सिद्धार्थ पैथालोजी के संचालक केशव परिवार सहित उपस्थित हुए और पूजा अर्चना करने के पश्चात हवन कराए और भगवान से समाज के लोगो को कुरीतियो से दूर रखे और समाज के लोगो को समृद्धशाली और खुशहाल रखने की प्रार्थना की!