

संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज। निचलौल थाना क्षेत्र के सिंदुरिया-निचलौल मार्ग पर दमकी और मदनपुरा गांव के बीच रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे गेंहू की बीज लदी एक पिकप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि चालक समेत चार अन्य लोग घायल हो गए। वही हादसे के वक्त मौके पर मौजूद पुलिस लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर सभी घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद सड़क पर दोनों ओर छोटे बड़े वाहनों की लंबी कतार लगी रही। इससे लोगों को काफी दुश्वारियां भी झेलनी पड़ी।

जानकारी के मुताबिक एक पिकप निचलौल शहर स्थित एक दुकान से गेंहू की बीज लोड कर सिंदुरिया जा रही थी। अभी चालक गेंहू की बीज लदी पिकप को लेकर दमकी और मदनपुरा गांव के बीच सिवान में पहुंचा था। इसी बीच तेज रफ्तार में आ रही एक वाहन को बचाने के चक्कर में पिकप अनियंत्रित हो गई। फिर गेंहू लदी पिकप सड़क पर करीब 30 मीटर तक घिसटते हुए पलट गई। इस हादसे में पिकप सवार भूपति यादव,उमेश,जितेंद्र,राहुल,राकेश निवासी बरईपार थाना कोठीभार घायल हो गए। वही हादसे में उमेश की मौत हो गई। जबकि पिकप चालक भूपति यादव,जितेंद्र,राहुल और राकेश की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे को देखने वाले इर्द-गिर्द के लोग काफी सहमे हुए थे।

इस संबंध में थाना प्रभारी गौरव कन्नौजिया ने कहा की हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई। हादसे में पिकप पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि पिकप चालक समेत चार लोग घायल है। जिनका इलाज चल रहा है। पुलिस टीम दोनों तरफ से सड़क जाम को हटवाते हुए आवागमन शुरू करा दी। इतना ही नहीं सड़क पर बिखरे गेंहू की बीज को दूसरे वाहन की मदद से सुरक्षित जगह पर भेजवा दिया गया। जबकि सड़क पर पलटी पिकप को भी लोगों और वाहन की मदद से हटवा दिया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है।