

गोवर्धन गुप्ता ब्यूरो चीफ
निचलौल(महराजगंज)। आज दिनांक 05.11.2024 को आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष और सिसवा विधानसभा 317 के प्रभारी जाहिद अली के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने निचलौल तहसील पर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम से संबोधित ज्ञापन एसडीएम निचलौल को दिया और मांग किया कि गडौरा चीनी मिल पर क्षेत्र के किसानों का करोड़ो रूपए बाकी है जो मिल मालिक द्वारा किसानों का बकाया गन्ने का मूल्य भुगतान नहीं किया गया।

जिससे किसान काफ़ी परेशान है समस्या को देखते हुए तत्काल गन्ने का बकाया मूल्य भुगतान किया जाए और कई वर्षों से गडौरा चीनी मिल बंद है मिल बंद होने के कारण क्षेत्र के किसानों को अपना गन्ना दूसरे जिले में तथा नेपाल के मिलो पर गिराने को मजबूर है या सस्ते दामों पर बेचने को मजबूर है किसानों को गन्ने का उचित मूल्य नहीं मिल रहा अगर मिल चालू रहता तो किसानों का गन्ना आसानी से गिरता मिल बंद होने से क्षेत्र के किसान काफ़ी दुखी है किसानों के परेशानी को देखते हुए तत्काल बंद चीनी मिल चालू कराई जाए। प्रदर्शन के दौरान राधेश्याम यादव,अलगू चौधरी,खुर्शीद मलिक, दशरथ,विजय,विद्यासागर,समसुदूदीन,गीता,रेखा,सलहंती,आबिद अली,राम अचल,अमानुल्लाह,मुर्तुजा,विशाल,अली मुहम्मद सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।