महराजगंज

जनपदभर के बाजारों में दिखी छठ की खासा भीड़,छठ पूजा के विशेष सामानों से सजी दुकानें

Spread the love

ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज: लोक आस्था का छठ महापर्व भारत के पूर्वी हिस्सों,खासकर बिहार,झारखंड,उत्तर प्रदेश और नेपाल के तराई क्षेत्रों के अलावा पूरे भारत में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।
मालूम हो की छठ महापर्व के पावन अवसर पर आज दिनभर जिलेभर के बाजारों में खासा भीड़ देखने को मिला,जिससे बाजारों में रौनक रहा और दुकानों में छठ पूजा के विशेष सामानों की भरमार देखी गई।
छठ पूजा के लिए विशेष रूप से बांस के बने सूप,दौरा,टोकरी,मिट्टी के दीये और फल-फूल की सजावट दुकानों पर देखी गई। दुकानदार भी इस मौके पर सज-धज कर तैयार रहे,ताकि श्रद्धालुओं को पूजा सामग्री खरीदने में कोई भी परेशानी न हो। इस दौरान गन्ना,नारियल,नींबू, केले,अदरक और हल्दी की गाँठें और मिठाइयों की खूब मांग बनी रही।
इसके अलावा,व्रती महिलाएं नई साड़ी और पुरुष धोती व अन्य कपड़े खरीदते नजर आए। दुकानों पर तरह-तरह की पारंपरिक साड़ियाँ जैसे बनारसी,कांजीवरम और सिल्क की अच्छी खासी मांग रही। कई जगहों पर सजावट और पारंपरिक परिधान भी उपलब्ध होते नजर आए,ताकि व्रतियों की पूजा की तैयारी पूरी हो सके।
छठ महापर्व पर नौतनवां क्षेत्र के नौतनवां मंडी,रतनपुर,भगवानपुर,पेंडारी,अड्डा,खोरिया,सेखुआनी,बरगदवा बाजार बाजार और सोनौली की यह रौनक और सजावट न केवल धार्मिक भावनाओं को बढ़ावा दे रही है,बल्कि छोटे व्यापारियों के लिए कमाई का अच्छा मौका भी है। इस दौरान स्थानीय विक्रेता और हस्तशिल्प कलाकार अपने उत्पादों की बिक्री कर पाते हैं,जो उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में मदद देती है। छठ महापर्व के अवसर पर बाजारों में उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए परसामलिक,बरगदवा,नौतनवां,सोनौली की पुलिस बल ने अपने-अपने क्षेत्र में विशेष प्रबंध किए हैं। छठ पूजा के लिए आवश्यक सामग्रियों जैसे फल,सूप,नारियल,गन्ना,व्रत के पकवानों और पूजा सामग्रियों की खरीदारी के लिए बाजारों में भारी भीड़ देखी जा रही है। 
इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना एक बड़ी चुनौती है,लेकिन पुलिस फोर्स बड़ी सक्रियता से भीड़ प्रबंधन का कार्य कर रही। विशेष भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है,ताकि स्थिति पर नजर रखी जा सके और किसी अनहोनी की दशा में तुरंत कार्रवाई की जा सके। नौतनवां और सोनौली के बाजारों में भीड़ के बहाव को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेड्स लगाए गए हैं,और कई जगहों पर विशेष नियंत्रण बिंदु बनाए गए हैं। इससे बाजारों में लोगों का आवागमन सुगम और सुरक्षित बना रहा।
छठ पूजा की तैयारियों के बीच,थाने से लेकर चौकी की पुलिस बल का यह सक्रिय प्रयास न केवल सुरक्षा और शांति बनाए रखा,बल्कि यह सुनिश्चित किया कि भक्त बिना किसी परेशानी के पूजा की तैयारी कर सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!