खेल दुनिया
भारत ने ओलंपिक 2036 की मेजबानी के लिए पेश किया दावा
प्रांजल केसरी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 2036 के ओलंपिक की मेजबानी की इच्छा जताने के बाद भारत ने अब इस ओर पहला ठोस कदम बढ़ा दिया है। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) को इन खेलों की मेजबानी के लिए आशय पत्र सौंपा है। आईओए की ओर से यह पत्र आईओसी के भावी मेजबान आयोग के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। ओलंपिक-2036 की मेजबानी के लिए शहर के रूप में अहमदाबाद के प्रबल दावेदार होने की उम्मीद है।