आज से होगा सोहगीबरवा वन्यजीव क्षेत्र में जंगल सफारी का आगाज
ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज। पूर्वांचल के एकमात्र जंगल सफारी का शुभारंभ आज राज्यमंत्री ग्राम्य विकास विभाग,विजय लक्ष्मी गौतम के द्वारा सोहगीबरवा वन्यजीव क्षेत्र में किया जाएगा। इस अवसर पर मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम द्वारा कुसमहवा में पीपल का पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जाएगा। जंगल सफारी का उद्देश्य क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता को जन-जन तक पहुंचाना और ईको-पर्यटन को बढ़ावा देना है।
जंगल सफारी के इस नए सत्र के तहत ईको-टूरिज्म का पहला सर्किट आज से शुरू हो जाएगा,जबकि दूसरा सर्किट 15 दिसंबर तक शुरू करने की योजना है। डीएफओ निरंजन सुर्वे के अनुसार,पर्यटक सोहगीबरवा वन्यजीव क्षेत्र के प्रमुख आकर्षणों का दीदार जंगल सफारी के माध्यम से कर सकेंगे। सफारी की शुरुआत सोहगीबरवा दक्षिणी चौक प्रवेश द्वार से होगी,जहां से पर्यटक कुसमहवा अतिथि गृह होते हुए रामग्राम पहुँचेंगे। यहाँ सोनाडी माता के दर्शन कर पुनः दक्षिणी चौक पर सफारी समाप्त होगी।
जंगल सफारी के लिए बुकिंग फीस प्रति पर्यटक 200 रुपए तय की गई है,वहीं पूरे वाहन को गाइड सहित बुक करने पर 1560 रुपए शुल्क लगेगा। इस सफारी का उद्देश्य पर्यटकों को प्राकृतिक संपदा और वन्यजीवों की जीवनशैली से अवगत कराना है। डीएफओ सुर्वे ने पर्यटकों से अपील की है कि वे इस अनुभव के जरिए न केवल मनोरंजन करें,बल्कि जंगल,वन्यजीव और प्रकृति की अद्वितीय दुनिया को भी करीब से समझें। पर्यावरणीय संतुलन और स्थानीय पर्यटन के विस्तार के लिए यह सफारी न केवल जनपद बल्कि पूरे पूर्वांचल के पर्यटन को एक नई दिशा प्रदान करेगी