जिलाधिकारी के कार्यों से असंतुष्ट लेखपाल संघ ने किया धरना


राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर। जनपद में कार्यरत लेखपाल जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर के क्रियाकलापों से असंतुष्ट होकर पहले आनलाईन कार्यो का बहिस्कार किया। उसके बाद तहसील स्तर पर धरना दिया,लेकिन जब समस्याओ का समाधान नही हुआ तो जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में धरने पर बैठने को मजबूर हुए इनका कहना है कि जब से यह जिलाधिकारी आए है तभी से लेखपालों के ऊपर कार्यवाही ही कार्यवाही होती जा रही है सभी तहसीलो के उपजिलाधिकारी भी कार्यवाही कर रहे है पहले ऐसा नही होता था बहुत से लेखपाल कर्मियों का वेतन भी काट लिया गया है जो निराधार है आरोप है कि मेडिकल पर रहने के पश्चात भी हमारे संघ के एक सम्मानित पदाधिकारी को निलम्बित कर दिया गया जो निराधार है सिंचाई बिभाग के जिलाध्यक्ष मंच से लेखपाल संघ की तरफ से कहे कि यदि आपके समस्याओं का निस्तारण नही किया गया तो सिंचाई संघ भी धरने पर आएगी और आवश्यकता पड़ने पर सड़क जाम भी किया जाएगा।