15 नवंबर को फिर आएगा ‘पुष्पाराज-2’
प्रांजल केसरी
मुम्बई। पिछले साल की तरह एक धमाकेदार एक्शन फिल्म देखने की जो चाहत दर्शक फिल्म ‘सिंघम अगेन’ से लगाए बैठे थे,वह फिल्म की कहानी में दम न होने के चलते पूरी नहीं हो सकी। अब इंतजार फिल्म’पुष्पा द रुल’ यानी ‘पुष्पा 2’का है। फिल्म की रिलीज में अब सिर्फ एक महीना बचा है और दर्शक इस फिल्म का ट्रेलर आने का इंतजार करने लगे हैं। फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार,यह ट्रेलर 15 नवंबर को रिलीज हो सकता है। साउथ सिनेमा के दमदार अभिनेता अल्लू अर्जुन की पिछली फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ यानी ‘पुष्पा’ ने हिंदी भाषी राज्यों में भी खूब लोकप्रियता हासिल की थी। फिल्म में उनकी हीरोइन रहीं रश्मिका मंदाना को इसी के चलते हिंदी सिनेमा के नंबर वन हीरो रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘एनिमल’ भी मिली। यह फिल्म पहले 15 अगस्त को ही रिलीज होने वाली थी,लेकिन फिल्म की शूटिंग पूरी न हो पाने के चलते इसकी रिलीज आगे बढ़ाकर दिसंबर के पहले हफ्ते में करनी पड़ी।