टेक-व्यापार जगत
टेलीग्राम पर वीडियो फॉरवर्ड का विकल्प


प्रांजल केसरी
मुम्बई। टेलीग्राम एक साथ कई अपडेट लेकर आया है। अब इस एप पर भेजे गए मैसेज को एडिट करने के दौरान मीडिया भी शेयर करने का ऑप्शन मिलेगा। इस एप पर स्पीड कंट्रोल करने का फीचर भी आया है। यूजर्स वीडियो की दायीं ओर प्रेस करके स्पीड को 2.5 गुना तक बढ़ा कर फॉरवर्ड कर सकते हैं। बायीं ओर प्रेस करके पीछे जा सकते हैं। साथ ही वीडियो अपलोड करने के लिए लो,मीडियम और हाई का ऑप्शन दिया गया है। इससे नेटवर्क के अनुसार वीडियो को तेजी से डाउनलोड या अपलोड करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा चैट स्पेशल हैशटैग का भी नया फीचर आया है। इससे यूजर्स किसी ग्रुप या चैनल के अंदर टैग वाले मैसेज को आसानी से ढूंढ सकेंगे। टेलीग्राम के नए फीचर्स से एप पर वीडियो और चैट को लेकर यूजर्स का अनुभव काफी बदलने वाला है।