सिद्धार्थनगर
मैरेज हाल के बाहर गायब हुई बाइक


राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर: सिद्धार्थ नगर जनपद के उस्का थाना अन्तर्गत ग्राम उड़वलिया निवासी अरूण प्रजापति की बाइक UP55M3465 दिनांक 05.11.2024 को दोपहर के बाद लगभग 02 बजे गायब हो गयी। बहुत छानबीन करने के पश्चात जब वाहन का पता नहीं चला। तब वाहन स्वामी उसका बाजार थाने पर सूचना दिए और थानाध्यक्ष से आवश्यक कार्यवाही करने का अनुरोध किए थानाध्यक्ष ने खेद प्रकट करते हुए कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।