छठ व्रतियों के साथ ब्लाक प्रमुख अंजलि पाण्डेय ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य


अतुल कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
लक्ष्मीपुर। ग्रामीण इलाकों में समृद्धि के साथ पुत्र प्राप्ति व क्षत्र के मंगलकामना के साथ ही देश कल्याण के लिए लक्ष्मीपुर ब्लाक प्रमुख अंजली पाण्डेय ने छठ पर गुरुवार की शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया। साथ-साथ अन्य गांव में भी छठ घाट बनाए गए थे जहां महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को आज दिय। शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर महापर्व का समापन होगा। शहर में विभिन्न स्थानों पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए।

शाम होने से पहले ही लक्ष्मीपुर ब्लाक प्रमुख अंजलि पाण्डेय ने ब्रत रखकर डूबते सूर्य को अर्ध्य दिया। वही और महिलाओ द्वारा तालाबों व नदियों पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए पहुंचने लगे। बड़ी संख्या में छठ व्रती अपने पूरे परिवार एवं गाजे-बाजे के साथ छठ घाट पर पहुंचे। शाम को पूरे विधि-विधान से छठ व्रतियों ने डूबते सूर्य एवं छठ माता की आराधना की।