आकर्षण का केंद्र बना निचलौल ब्लॉक के बजहा उर्फ अहिरौली का छठ घाट


संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज। जिले के निचलौल ब्लॉक स्थित बजहा उर्फ अहिरौली गांव में निर्मित अमृत सरोवर और उस पर स्थापित छठ घाट एक मिसाल बन गया है। पंचायत और मनरेगा योजना के तहत निर्मित इस सुंदर अमृत सरोवर को पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार ने न केवल विभागीय पोर्टल पर स्थान दिया,बल्कि अपने ट्विटर हैंडल पर इसके लिए बधाई भी दी है। पंचायती राज मंत्रालय द्वारा ग्राम पंचायत बजहा उर्फ अहिरौली में निर्मित अमृत सरोवर और उस पर स्थापित छठ घाट की तस्वीरों को अपने ट्विटर हैंडल पर साझा करते हुए लिखा कि “छठ पूजा जैसे महापर्व की गरिमा तालाबों और सरोवरों की स्वच्छता से और भी बढ़ जाती है। बजहा (अहिरौली) ग्राम पंचायत ने छठ घाट के सौन्दर्यीकरण से एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है और अन्य पंचायतों के लिए प्रेरणास्रोत बन गया है।

बजहा उर्फ अहिरौली का अमृत सरोवर,लगभग 15,000 स्क्वायर फीट में फैला है, जिसकी लागत लगभग 20 लाख रुपये है। इसमें से 15 लाख रुपये मनरेगा योजना से,जबकि 15 वें वित्त आयोग से पांच लाख रुपये की धनराशि का उपयोग किया गया है। इस अमृत सरोवर के निर्माण में पथ प्रकाश,अत्याधुनिक रोशनी की व्यवस्था,विविधतापूर्ण पेंटिंग और आकर्षक डिजाइन से युक्त यह अमृत सरोवर जनपद में सबको आकर्षित कर रहा है। इसके छठघाट को देखने के लिए भी जनपद के दूर–दराज के हिस्सों से लोग आ रहे हैं और रील आदि बना रहे हैं। इस सरोवर की सफलता पर जिलाधिकारी अनुनय झा,मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन और जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा सहित खंड विकास अधिकारी शमा सिंह आदि ने ग्राम प्रधान अरविंद कुशवाहा और सचिव पिंटू रौनियार को बधाई दी है।
जिला पंचायतराज अधिकारी श्रेया मिश्रा ने इसे जिले के विकास का उत्कृष्ट उदाहरण बताते हुए कहा कि बजहा उर्फ अहिरौली स्थित अमृत सरोवर को पंचायतीराज मंत्रालय के पोर्टल और ट्विटर हैंडल पर स्थान मिलना हमारे लिए गर्व का विषय है।