महराजगंज

जिलाधिकारी द्वारा कौशल विकास,श्रम व बाट-माप विभाग के कार्यों की गई समीक्षा

Spread the love





प्रांजल केसरी न्यूज डेस्क
महराजगंज: जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा आज जिलाधिकारी कार्यालय में कौशल विकास,श्रम व बाट-माप विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। श्रम विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी महराजगंज ने अवगत कराया कि विभाग द्वारा कन्या विवाह अनुदान योजना,मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना,संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना,अटल आवासीय योजना सहित विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं में श्रमिक वर्ग को व्यापक लाभ दिए जा रहे हैं। उन्होंने योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु निर्देशित किया। संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना के संदर्भ में जिलाधिकारी ने कहा कि बीएसए और डीआईओएस से समन्वय करते हुए परिषदीय विद्यालयों सहित इंटर तक के शैक्षणिक संस्थानों में योजना का प्रचार करें। योजना के तहत कक्षा 01 से कक्षा 05 तक के बच्चों को रुपए 2000/- कक्षा 06 से कक्षा 10 तक के बच्चों को 2500/- और कक्षा 11 व कक्षा 12 के बच्चों को रुपए 3000/- छात्रवृत्ति प्रदान किया जाएगा। छात्रवृत्ति उत्तीर्ण बच्चों को मिलेगा। इसके अलावा स्नातक सहित आईटीआई,पॉलिटेक्निक आदि वोकेशनल कोर्स को पास करने वाले छात्रों को 12000/- एकमुश्त धनराशि विभाग द्वारा दिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने मनरेगा सहित विभिन्न निर्माण कार्यों में नियोजित श्रमिकों का पंजीकरण अभियान चलाकर बीओसीडब्ल्यू पर कराने का निर्देश दिया,ताकि श्रमिकों व उनके आश्रितों को शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके। जिलाधिकारी ने कोषागार से हुए निर्माण संबंधी भुगतान और श्रम उपकर का मिलान कराने और नियमानुसार श्रम उपकर भुगतना को सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं से संबन्धित लंबित प्रकरणों को जल्द से जल्द समाप्त करने का निर्देश दिया। कहा कि मासिक तौर पर श्रम बंधु की समीक्षा बैठक कराते हुए योजनाओं की प्रगति सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने बाट-माप की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व प्राप्ति का निर्देश दिया। उन्होंने नियमित तौर पर नियमानुसार बाटमाप किए जाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कौशल विकास की समीक्षा करते हुए प्राचार्य आईटीआई को वृहद स्तर पर युवा कौशल दिवस और रोजगार मेले का आयोजन कराएं।
बैठक में एसडीएम सदर रमेश कुमार,प्राचार्य आईटीआई इशरत मसूद,श्रम प्रवर्तन अधिकारी गणेश सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!