जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 पर बवाल,पोस्टर को लेकर विधायकों में तनातनी


सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा का शीतकालीन सत्र में चौथे दिन की कार्यवाही भी हंगामे के साथ शुरू हुई और 20 मिनट के लिए सदन को स्थगित किया गया। दरअसल,सांसद इंजीनियर रशीद के भाई खुर्शीद अहमद जोकि लंगोट विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं।इन्होंने कैदियों की रिहाई अनुच्छेद 370 की बहाली का एक पोस्टर लेकर जैसे ही बेल में दाखिल होने की कोशिश की कोशिश लेकर भाजपा के विधायक अपनी सीटों से उठकर आगे आगे और उनके साथ मक्का मुखी हो गई और स्पीकर ने सदन को स्थगित कर दियालेज पड़े। इसके बाद दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू हुई,स्पीकर ने सुनील शर्मा के लिए कहा,’टेक योर सीट्स मैं आपकी बात सुन रहा हूं। उन्होंने श्याम लाल शर्मा से कहा कि इसे समझाइए शायद इसने यहां के नियम नहीं पड़े हैं। उन्होंने सुनील शर्मा को कहा आप कानून से ऊपर नहीं है मुझे बोलने दीजिए आप तशरीफ रखिए।