सिद्धार्थनगर
रोडवेज स्टापेज स्थल बना कूड़ा स्थल


राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाद दाता
सिद्धार्थ नगर। जनपद के सांड़ी तिराहे से 50 मीटर आगे बासी मार्ग पर बने रोडवेज स्टापेज का है बगल में एक चाय की दुकान है इस बस स्टैन्ड के बगल कूड़े का ढेर है और सीट पर रखा एक प्लास्टिक ग्लास ऐसा प्रतीत हो रहा है कि या तो कोई कूड़ा इकट्ठा करके यहां रख जाता है या इस मार्ग पर कोई सफाईकर्मी का ध्यान ही नही पड़ा इस मार्ग से आने जाने वाली बसो से उतरने या चढ़ने वाले यात्रियों के ठहराव के लिए यह व्यवस्था बनायी गयी थी लेकिन इसका प्रयोग अन्य कामो मे लिया जा रहा है इस स्थल पर किसी भी अधिकारी का ध्यान नही पड़ रहा है।