जनपद में राज्य सरकार कर रही है रेल विभाग का पूरा सहयोग,पुल के निर्माण में खर्च होंगे 44 करोड़ की लागत


ब्यूरो चीफ शोएब
चंदौली: जिले के पीडीडीयू नगर के पीडीडीयू-गया रेलखंड पर बरठी कमरौर गांव के पास रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण करया जा रहा है। जुलाई तक इसे पूरा करने लक्ष्य रखा गया है। पुल का लगभग 50 फीसदी काम भी पूरा हो चुका है। इसके बन जाने से ट्रेनों के परिचालन और आसपास के ग्रामीणों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी। पुल न होने के कारण गेट बंद होने पर आने जाने वालों को काफी इंतजार करना पड़ता है।रेल फ्रेट कॉरीडोर के तहत नई रेलवे लाइन बिछाने के बाद ट्रेनों की स्पीड बढ़ने से रेलवे क्रासिंग होने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी। गेट बंद होने पर ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ती थी। वहीं गेट बंद होने पर भी जल्दबाजी में क्रासिंग पार करने के चक्कर में उसके नीचे से बाइक और साइकिल के अलावा पैदल पार करते थे। इसे देखते रेलवे और राज्य सरकार की सहमित से सेतु निगम पीडीडीयू-गया रेलखंड पर बरठी कमरौर गांव के पास क्रॉसिंग (संख्या-71 सी) पर करीब 600 मीटर लंबा पुल बना रहा है।करीब 44 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल का काम लगभग पचास फीसदी पूरा हो चुका है। सेतु निगम का कहना है कि इसके जुलाई तक बनकर तैयार होने की उम्मीद है। इसके बाद इसे आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा। वहीं इस आरओबी के बन जाने से बरठी कमरौर गांव के साथ ही जेवरियाबाद,परेंवा,धारुपुर मरुई सहित आसपास के गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। उल्लेखनीय है कि रेलवे विभाग युद्धस्तर पर आरओबी का निर्माण कार्य करा रहा है ताकि उसे जल्द से जल्द लोगों के आवागमन के लिए खोला जाए। अभी वहां आरओबी नहीं होने से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उनका समय बर्बाद होता है।