छठ व्रतियों की मदद के लिए स्काउट व गाइड के छात्रों ने श्रद्धालुओं को कराया नि:शुल्क जलपान


सिसवा से दुर्गेश प्रजापति की रिपोर्ट
सिसवा बाजार। कोठीभार क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय नगर पालिका सिसवा के रामजानकी मंदिर प्रांगड़ में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चोखराज तुलस्यान इण्टर कालेज के स्काउट्स गाइड द्वारा निःशुल्क चाय बिश्किट वितरित किया,स्कॉउट्स गाइड्स ने छठ घाट पर आने जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ साथ घाट पर व्रती महिलाओं को भी जलपान कराया,जिसको देखकर रामजानकी मंदिर कमेटी अध्यछ मनोज केशरी ने साधुवाद देते हुए बधाई दिया,वही नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल ने बताया छठ घाट पर बच्चों द्वारा देर रात से नि:शुल्क सेवा कार्य कर रहे,स्काउट मास्टर सहित सभी को शुभकामनाएं देते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हु। स्काउट मास्टर उदय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्काउट के बच्चों द्वारा नि:शुल्क सेवा कार्य किया गया। इनके द्वारा जनपद में ही नही मण्डल स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर अपना सेवा निश्वार्थ भाव से देते है।