सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एएमयू में जश्न का माहौल,बांटी गई मिठाइयां; जमकर फोड़े गए पटाखे


प्रांजल केसरी
अलीगढ़। सुप्रीम कोर्ट की सात जजों की बेंच ने फैसला सुनाते हुए एएमयू के अल्पसंख्यक दर्जे को बहाल कर दिया है। मुस्लिम समाज से जुड़े लोगों ने कहा कि यह संविधान की जीत है। इस निर्णय से केवल अलीगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे देश के अल्पसंख्यकों का सुप्रीम कोर्ट के प्रति भरोसा बढ़ा है। निर्णय आने के बाद पूरे एएमयू परिसर में खुशी का माहौल है।अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) का स्वरूप क्या होगा,यह अब तीन जजों की बेंच तय करेगी। मगर,सुप्रीम कोर्ट में सात जजों की की संविधानिक बेंच ने बहुमत से यह मान लिया कि एएमयू अल्पसंख्यक दर्जे की हकदार है। इसको लेकर शुक्रवार को एएमयू में मिठाई बांटी गई। छात्रों और कर्मचारियों में बाबे सैय्यद पर एकत्रित होकर नारे लगाए। आतिशबाजी चलाई गई।मुस्लिम समाज से जुड़े लोगों ने कहा कि यह संविधान की जीत है। इस निर्णय से केवल अलीगढ़ ही नहीं,बल्कि पूरे देश के अल्पसंख्यकों का सुप्रीम कोर्ट के प्रति भरोसा बढ़ा है। निर्णय आने के बाद पूरे एएमयू परिसर में खुशी का माहौल है।