राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस जागरूकता रैली को सिविल जज ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


इंद्रेश कुमार पटेल संवाददाता
महराजगंज। आज “राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस” के अवसर पर महराजगंज इण्टर कालेज के छात्रों,छात्राओं और शिक्षकों ने नगर में जागरुकता रैली निकाली। रैली का शुभारंभ अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/सिविल जज प्रवर खण्ड,असगर अली द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। रैली में बैनर,पम्पलेट्स और तख्तियों के साथ नागरिकों को विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कनिष्ठ सहायक आशीष वर्मा,राजेन्द्र प्रसाद और न्याय मित्र भी उपस्थित रहे। साथ ही,जिले के विभिन्न तहसील और ब्लाकों में भी “राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस” के उपलक्ष्य में जागरुकता शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में नागरिकों को विधिक अधिकारों और नि:शुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी दी गई। हर वर्ष 9 नवंबर को “राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस”मनाने का उद्देश्य नागरिकों को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूक करना है। इस दिन का महत्व खासतौर पर इस बात को उजागर करना है कि भारत में हर नागरिक को न्याय पाने का अधिकार है और इसके लिए वह किसी भी न्यायालय से संपर्क कर सकता है।इस अवसर पर यह भी बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से गरीब,महिला,दिव्यांग,आपदा पीड़ित और बीपीएल वर्ग के व्यक्तियों को नि:शुल्क विधिक सहायता प्रदान की जाती है। यह सहायता न केवल जिला कोर्ट तक,बल्कि उच्च न्यायालय और सुप्रीम कोर्ट में भी उपलब्ध है।
इसके अलावा,”राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस” के तहत प्राधिकरण द्वारा मिडिएशन (सुलह) प्रक्रिया को भी बढ़ावा दिया जा रहा है,जिसमें दो पक्षों के बीच लंबित मामलों का निस्तारण किया जाता है। यह दिवस नागरिकों को उनके कानूनी अधिकारों और न्याय के प्रति संवेदनशील बनाने का महत्वपूर्ण अवसर है, जिससे समाज में न्याय और समानता को बढ़ावा मिलता है।