उपसभापति ब्राजील में G20 संसदों के 10वें सम्मेलन में हुए शामिल,विकास में संसदों की भूमिका पर कहीं ये बात


संपादक नागेश्वर चौधरी
नई दिल्ली। राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश के नेतृत्व में जी 20 संसदों के 10वें सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल वर्तमान में ब्राजील में है। 7 नवंबर को उपसभापति हरिवंश का सीनेट के अध्यक्ष रोड्रिगो पाचेको और ब्राजील कांग्रेस में प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष आर्थर लीरा द्वारा ब्रासीलिया में पी-20 बैठकों के लिए स्वागत किया गया। उपसभापति ने रूस के फेडरेशन काउंसिल के उपाध्यक्ष कॉन्स्टेंटिन कोशेचेव के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान उन्होंने अन्य बातों के साथ-साथ द्विपक्षीय व्यापार,रक्षा और संसदीय सहयोग में भारत और रूस के बीच साझेदारी का उल्लेख किया।उपसभापति हरिवंश ने दक्षिण अफ्रीका गणराज्य की नेशनल असेंबली की उपाध्यक्ष एनेलिस लोट्रिएट से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्हें अगले वर्ष दक्षिण अफ्रीका में होने वाले पी-20 के सफल आयोजन के लिए भारत का समर्थन व्यक्त किया।