

संपादक नागेश्वर चौधरी
मुम्बई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को चार जनसभाएं की। उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर जुबानी वार किया। उन्होंने शरद पवार को चुनौती देते हुए कहा कि आपकी चार पुश्तें भी आएंगी तो भी अनुच्छेद 370 वापस नहीं आ पाएगा। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हुए हंगामे का जिक्र किया।अमित शाह ने आज महाराष्ट्र में चार चुनावी सभाओं को संबोधित किया। चारों सभाएं पश्चिम महाराष्ट्र में थीं। सांगली में बोलते हुए शाह ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 की वापसी को लेकर हो रहे हंगामे का जिक्र किया,शरद पवार और कांग्रेस वाले अनुच्छेद 370 का समर्थन करते हैं। मैं इन लोगों को ये साफ कर देना चाहता हूं कि आपकी चार पुश्तें भी आएंगी,तो भी अब अनुच्छेद 370 वापस नहीं आएगा।