

उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
मुरादाबाद। जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ईद का चांद न दिखने पर अगले दिन छुट्टी हो जाती है, लेकिन गंगा स्नान के लिए छुट्टी घोषित होने पर सपा के नेताओं को पेट में दर्द होने लगता है।सीएम ने कहा कि सपा हर अच्छे काम का विरोध करती है। उन्होंने चुनाव आयोग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी वर्गों का सम्मान करते हुए 13 के बजाय 20 नवंबर को चुनाव की तिथि तय की गई है। योगी ने कहा कि राज्य में किसी का तुष्टिकरण नहीं होगा। हर समुदाय को अपने त्योहार मनाने की पूरी स्वतंत्रता मिलेगी–होली,दिवाली की तरह ईद और क्रिसमस भी धूमधाम से मनाई जाएगी। साथ ही,सीएम ने सपा और कांग्रेस के बीच संबंधों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दोनों के बीच “तलाक” हो रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस ने सपा से कहा है कि अपनी “हद में रहें”और यूपी से बाहर न निकलें।