दुनिया में पाकिस्तान की फिर किरकिरी: ‘झूठे प्रोपेगैंडा से तथ्य नहीं बदल जाते’,यूएन में दहाड़े सुधांशु त्रिवेदी


संपादक नागेश्वर चौधरी
नई दिल्ली। भारत ने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में एक बार फिर पाकिस्तान को जबरदस्त फटकार लगाई है। हालांकि,इस बार यह काम किसी प्रशासनिक अफसर या राजनयिक ने नहीं किया है। बल्कि इस बार यह जवाब दिया है राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने। त्रिवेदी ने जम्मू-कश्मीर को लेकर पाकिस्तान के झूठे प्रोपेगैंडा पर निशाना साधा और कहा कि अपनी इन हरकतों से पड़ोसी मुल्क तथ्य नहीं बदल सकता। दरअसल,यूएन महासभा में शांति अभियानों (पीसकीपिंग मिशन्स) को लेकर जारी चर्चा के बीच पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाया। इस पर भारत ने अपने जवाब देने के अधिकार का इस्तेमाल करते हुए कहा,”पाकिस्तान एक बार फिर यूएन की इस संस्था को अपने एजेंडे से भटकाने का प्रयास कर रहा है। लेकिन जम्मू-कश्मीर हमेशा से भारत का हिस्सा था है और रहेगा।” उन्होंने आगे कहा,”जम्मू कश्मीर के लोगों ने हाल ही में अपने लोकतांत्रिक और निर्वाचन के अधिकार का इस्तेमाल किया है और नई सरकार चुनी है। पाकिस्तान को अपनी झूठी बातों से बचना चाहिए,क्योंकि इससे तथ्य नहीं बदल जाएंगे।