पुलिस अधीक्षक ने विशेष यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने आज एक विशेष यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान,पुलिस अधीक्षक ने बिना हेलमेट के बाइक चला रहे वाहन चालकों को खुद हेलमेट पहनाकर उन्हें यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने उपस्थित लोगों को यह संदेश भी दिया कि वे बिना हेलमेट के बाइक न चलाएं,क्योंकि सड़क सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनना जरूरी है।

पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने बताया कि नवम्बर महीने को ‘यातायात माह’ के रूप में मनाया जाता है,जिसका उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने दो पहिया वाहन चालकों से विशेष रूप से अपील की कि वे हमेशा हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाएं,क्योंकि सिर की सुरक्षा से ही जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित होती है। उन्होंने कहा,”अधिकतर सड़क हादसों में मौत का कारण सिर में गंभीर चोट लगना होता है,जो हेलमेट न पहनने के कारण होता है।”
साथ ही,पुलिस अधीक्षक ने चार पहिया वाहनों के चालकों से भी अपील की कि वे हमेशा सीट बेल्ट लगाकर गाड़ी चलाएं और शराब पीकर गाड़ी न चलाएं। उन्होंने कहा कि केवल यातायात नियमों का पालन करके ही हम सभी सड़क दुर्घटनाओं को रोक सकते हैं और अपने जीवन को सुरक्षित रख सकते हैं।
इस मौके पर सदर सीओ आभा सिंह,निचलौल सीओ अनुज कुमार सिंह,यातायात प्रभारी अरुणेन्द्र प्रताप सिंह और अन्य पुलिस व यातायात पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे। रैली के माध्यम से पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर से लोगों को यातायात नियमों के पालन और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया।
इस जागरूकता अभियान के दौरान बाइक सवारों,चार पहिया वाहन चालकों और आम नागरिकों को यातायात नियमों के महत्व के बारे में बताया गया,ताकि सड़क पर सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और हादसों में कमी लाई जा सके।