सीएम डैशबोर्ड में जनपद का अबतक प्रदर्शन बेहतरीन रहा – सीडीओ

ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज: मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन द्वारा विकास कार्यों संबंधी विभिन्न योजनाओं की सीएम डैशबोर्ड पर प्रगति की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने पंचायतीराज,कृषि,स्वास्थ्य,महिला एवं बाल कल्याण, सहकारिता,पिछड़ा वर्ग,अल्पसंख्यक,उद्योग सहित विभिन्न विभागों की विकास परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि सभी विभाग अपनी योजनाओं की समीक्षा गहन रूप से करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने पीएम सूर्यघर योजना में सोलर सिस्टम की स्थापना में वृद्धि का निर्देश देते हुए ग्रेड में सुधार के लिए कहा। मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने सभी बीडीओ को भी पीएम सूर्यघर योजना में सुधार हेतु नेडा के सहयोग के लिए कहा। उन्होंने बायो मेडिकल रख-रखाव कार्यक्रम में जनपद के रैंक में 31वें स्थान से गिरकर 63वें स्थान पर आने को लेकर नाराजगी व्यक्त की और प्रदर्शन में सुधार हेतु सख्त निर्देश दिया।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सीएम डैशबोर्ड में जनपद का अबतक प्रदर्शन बेहतरीन रहा है,लेकिन इसको बरकरार रखने हेतु सभी अधिकारियों को योजनाओं की प्रगति पर बारीक निगाह रखना होगा। उन्होंने कहा कि कुछ मामलों में सिर्फ डाटा फीडिंग सही तरीके से न होने पर योजना की वास्तविक प्रगति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। ऐसी स्थिति न हो, इसको सभी लोग सुनिश्चित करें।
बैठक में सीएमओ डॉ श्रीकांत शुक्ला,पीडी राम दरश चौधरी,दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव,जिला अल्पसंख्यक अधिकारी नीरज कुमार अग्रवाल सहित समस्त बीडीओ व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।